- ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत, समर्थकों में खुशी की लहर
जौनपुर धारा,जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के नाथुपुर की प्रधान सुचिता सिंह दिल्ली से सम्मानित होकर लौटने पर गांव के लोगों ने जोरादार स्वागत किया।
जिले से चुनी गई एकमात्र ग्राम प्रधान सुचिता सिंह को पंचायत राज मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया था, उन्हें सम्मानपत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया। यह निमंत्रण सरकारी योजनाओं जिसमे हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिशन इंद्र धनुष, प्रधानमंत्री पोषण योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि जैसी जनकल्याण की योजनाओं को अपने गांव में शत प्रतिशत करने पर मिला था। इसके अलावा गांव का विकास, साफ सफाई व अन्य कार्य भी सराहनीय रहा। ग्राम प्रधान सुचिता सिंह ने बताया कि देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि बनकर काफी अच्छा लगा। इसके साथ केंद्रीय पंचायत राजमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, मत्स्यपालन पशुप्ाालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शील्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में देश के छह सौ प्रधानगण बुलाये गए थे।