जौनपुर। बादलों के बीच से दिख रही कड़ी धूप व उमस से लोग बेहाल थे। इसी बीच दिन भर की उमस के बाद शाम को साढ़े ६ बजे आधे घंटे हुई झमाझम बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली। धान की नर्सरी बारिश की पानी पाकर लहलहा गए। बुधवार शाम वर्षा होने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। दिनभर तेज धूप व उमस महसूस की गई। शाम को एकदम अचानक आसमान पर बादल छा गए और झमाझम वर्षा होने लगी। ऐसे में कई जगह जलभराव हो गया। पूरे दिन उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा। हालांकि, शाम करीब सात बजे आसमान में काली घटाएं छाईं और जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जिले के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। बादलों और बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट आई और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। साथ ही दिन भर रुक रुककर धूप देखने को मिल रहा था, लेकिन, उमस भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही। शाम को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, आधे घंटे यानी साढ़े तीन बजे से चार बजे तक बारिश हुई। इसके बाद गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली। सुबह से ही मौसम में बदलाव के बीच कभी बादलों की आवा-जाही तो कभी आसमान साफ होने और धूप खिलने के बीच इस बरसात में लोगों ने भीगकर आनन्द लिया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
दिन भर उमस के बाद शाम को आधे घंटे झमाझम बारिश

Next article