इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से 1 मुकाबला अपने नाम कर लिया है जबकि भारत 2 मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया से आगे चल रहा है. भारत की हार के बाद कई दिग्गजों ने हार के कई कारण बताए. लेकिन दिनेश कार्तिक ने हार की कुछ अलग ही वजह बताई है.दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा,” रविचंद्रन अश्विन ने पहले 10 ओवर में काफी अच्छी बॉलिंग की थी. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जब वह विकेट लेना शुरू करते हैं तो 2-3 लेकर ही जाते हैं. पहले विकेट के बाद अश्विन ने ऐसी कई गेंदे फेंकी जिसने हेड को परेशान किया.”कार्तिक ने आगे कहा कि अश्विन अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन जब उन्होंने नई गेंद मंगाई उसी समय मैच ऑस्ट्रेलिया की ओर झुक गया. अश्विन उस गेंद से खुश नहीं थे. गेंद को बदलना टीम इंडिया को भारी पड़ गया. गेंद बदलने के समय के अंतर ने मैच को ऑस्ट्रेलिया की ओर झुका दिया. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी गेंद ही गेंद ख्वाजा के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन बैटिंग कर टीम को जिताया. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं भारत अगर चौथा टेस्ट हार जाता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाएगा. चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
दिनेश कार्तिक ने बताई इंदौर टेस्ट में हार की वजह टीम
