- घटना भभौरी गांव की, कई लोग हुए घायल
सिकरारा। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भभौरी में बुधवार रात करीब 10बजे शराब के नशे में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडा चला, जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब गांव के रामबली और सुजीत के घर पर पहुंचे तो रास्ते में ही गांव मे तेरही के भोज में पूड़ी खाकर लौट रहे थे। के ही बिरजू, गोलू और कथरू से कहासुनी हो गई, जो बाद में झगड़े में तब्दील हो गई। घर पहुंचते ही विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष के रामबली, धनेश्वर गौतम और सुजीत गौतम, जबकि दूसरे पक्ष के बिरजू और गोलू घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।