Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeमनोरंजनदबाव डालकर कटवाए गए हैं बेशर्म रंग के सीन : पहलाज निहलानी

दबाव डालकर कटवाए गए हैं बेशर्म रंग के सीन : पहलाज निहलानी

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म मेकर्स से विवादित गाने ‘बेशर्म रंग’ के कुछ सीन में कट लगाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले पर अब ण्ँइण् के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी का बयान सामने आया है। हाल में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘पठान’ फिल्म निर्माताओं से गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को लेकर हंगामे के बाद कुछ सीन हटाने और गाने में बदलाव करने के लिए कहा था। अब, सीबीएफसी के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी ने इस मामले पर अपनी राय दी है। निहलानी का कहना है कि ‘जरूर बेशर्म रंग गाने में बदलाव के लिए मंत्रालय की ओर से दवाब डाला गया होगा। निहलानी ने कहा, अगर अश्लीलता है तो बदलाव का सुझाव दिया जा सकता है लेकिन ऐसा कोई दिशा निर्देश नहीं है जो बताता हो कि रंग के अनुसार किसी चीज को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सीबीएफसी रंग की वजह से कट की मांग करता है तो यह गलत कार्यवाही होगी। पूर्व प्रमुख ने कहा कि,‘मंत्रालय से दबाव हो सकता है, ‘पठान’ विवाद का शिकार है। भगवा रंग के इस हिस्से को हटाने के लिए सीबीएफसी पर मंत्रालय द्वारा दबाव डाला गया होगा। अन्यथा उन्होंने ट्रेलर में बिकिनी और उस सीन को हटा दिया था। उन्होंने आगे विस्कार से अपनी बात रखते हुए कहा, ‘यह तय करना समिति का अधिकार है कि फिल्म या गाने में किन कटौती और एडिट करने की जरूरत है। इसके बाद उन्हें एडिट किया हुआ फाइनल गाना देखना होगा। प्रसून जोशी ने भले ही बयान दिया हो, लेकिन उन्हें ‘पठान’ को जांच कमेटी के साथ देखने का कोई अधिकार नहीं है। भगवा रंग की वजह से उन पर फिल्म को ध्यान से देखने का मंत्रालय का दबाव रहा होगा। अगर वे रंग के कारण कट का सुझाव देते हैं तो यह गलत कार्यवाही होगी।

Share Now...