दंपति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

0
24

जौनपुर धारा, शाहगंज। शादी के नाम पर एक लाख पैंतीस हजार रुपये की उधार जेवर लेने और घर पर दिखाने के बहाने सात लाख दस हजार रुपए के जेवर हड़पने पर पुलिस ने दम्पत्ति पर मामला दर्ज किया है। उक्त मामला चार वर्ष बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दंपति के विरुद्ध मुकदमा कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी बिन्दू सोनी पत्नी त्रिवेणी प्रसाद घर से ही सवर्ण आभूषण का कारोबार करती हैं। सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी गोपाल सिंह महिला व्यापारी से जेवरात खरीदते रहे। जो चार साल पूर्व बहन की शादी के नाम पर एक लाख पैंतीस हजार रुपये के जेवर उधार लेकर गया। आरोप है कि शादी वाले दिन गोपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ बिन्दू सोनी के घर पहुंचे जहां कुछ और जेवर खरीदने की बात कही। घर पर पसंद कराने के लिए दंपति ने सात लाख दस हजार रुपए मूल्य के सोने की चेन, अंगुठी, झाला, नथिया, मंगलसूत्र, बाली व चांदी का छागल लेकर गया जो वापस नहीं लौटा। कई दिन बीत जाने के बाद जब महिला ने जेवरात का हिसाब करने के लिए कहा तो कुछ दिन आनाकानी करने के बाद टरकाता रहा। अपना हिसाब करने के लिए पीड़िता घर पहुंची तो जेवर न लौटाने और पैसा देने से इंकार करते हुए महिला व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह व उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी, गाली गलौज देने व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here