एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्मों की दशा ठीक नहीं है, वहीं साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परचम लहरा रही हैं। लोकेश कनगराज की एक्शन थ्रिलर ‘लियो’ इस बात का पक्का सबूत है। हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में बुलेट ट्रेन की स्पीड से कमाई कर रही है। बीच में थोड़ा ब्रेक लगा था, लेकिन वीकेंड पर स्पीड पकड़ ली है। 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘लियो’ ने एक हफ्ते तक बंपर कमाई की। 65 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली ‘लियो’ के लिए बुरा वक्त सातवें दिन से शुरू हुआ। मूवी की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार तक ये सिलसिला यूं ही जारी रहा, लेकिन वीकेंड पर एक बार फिर मूवी की कमाई में इजाफा हुआ है। वीकेंड पर फिल्मों की कमाई में उछाल की उम्मीद की जाती है और ‘लियो’ इस उम्मीद पर खरी उतरी है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को फिल्म ने 14 से 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि नौंवे दिन यानी शुक्रवार को ये आंकड़ा 7.65 करोड़ था। थलपति विजय और तृषा कृष्णन की जोड़ी बड़े पर्दे पर कमाल कर रही है। 10 दिनों के अंदर 300 करोड़ के करीब पहुंचना ‘लियो’ के लिए बड़ी बात है। फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंचने के बहुत नजदीक है। फिल्म ने अब तक 284.9 करोड़ कमा लिए हैं। उम्मीद है कि रविवार को फिल्म 300 करोड़ पार कर ले जाएगी। बात करें ‘लियो’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो मूवी दुनियाभर में भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। अभी तक मूवी ने 489.15 करोड़ का कारोबार किया है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
थलपति विजय की लियो ने कर डाली छप्परफाड़ कमाई
