ताज नगरी आगरा में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. गुरुवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. साथ ही तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए. घायल को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि बीते विजय दशमी वाले दिन हेलमेट लगाए हुए तीन बदमाशों ने थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. पुलिस ने इन तीनों बदमाशों पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. बीती देर रात को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि तीनों बदमाश फिर से बड़ी घटना करने जा रहे है. जिसके बाद पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने सिकंदरा क्षेत्र के जेसीबी चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी. एक बाइक पर तीनों बदमाश आ रहे थे, जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन तीनों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. चोरी की एक बाइक के अलावा लूटी गई ज्वैलरी, और नगदी भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
बड़ी घटना को देने जा रहे थे अंजाम
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि यह बदमाश फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए देर रात में जा रहे थे. तभी चेकिंग के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए भर्ती कराया है. इनके पास से अवैध तमंचे के साथ ही कारतूस भी बरामद किया गया है.