जौनपुर धारा, खेतासराय। सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू हो गया। प्रवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
शिविर के पहले दिन स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल के चरित्र पर प्रकाश डालने के साथ स्काउट-गाइड को मार्च पास्ट एवं भेजन मंत्र का प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले प्रभारी अनिल कुमार यादव ने श्री गुप्ता समेत समस्त पदाधिकारियों को स्कार्फ पहनाकर स्काउट की परंपरा को निभाया। श्री गुप्ता ने कहा कि स्काउट-गाइड मन वचन व कर्म से शुद्ध होते हैं। वह सेवाभावी और हृदय से भलाई के कार्य करने वाले कहे जाते हैं। स्काउट-गाइड देश भक्ति में प्रेरित होकर अपने कर्तव्य को निभाते हैं। प्रशिक्षक अंबुज सिंह एवं अनीस चौधरी ने स्काउट-गाइड को नियम तथा प्रतिज्ञा, झंडा गीत व झंडे की जानकारी दी। प्रवक्ता रेखा यादव, किरन सिंह प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव, सेकंड ऑफिसर विनोद कुमार मिश्रा, अनुराग यादव, अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे।