जौनपुर धारा, जौनपुर। मडियाहूँ के स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज के तीन अध्यापकों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर प्रबंधक ने धोखाधड़ी सहित दर्जन भर गंभीर धाराओं में मड़ियाहूँ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। विद्यालय के प्रबंधक रामेश्वर सिंह निवासी वारीनाथ मंदिर उर्दू बाजार ने धारा 156(3)सीआरपीसी के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि वह उक्त विद्यालय के प्रबंधक हैं, और विद्यालय की देखरेख तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व विद्यालय से सम्बंधित सभी कार्यों व अधिकारों की जांच वगैरह कर आवश्यक निर्देश अनुपालन के लिए दिया जाता है। स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज मडियाहू में शिक्षण कार्य हेतु नियुक्त शिक्षक अभिषेक सिंह पुत्र भोला सिंह प्रवक्ता इतिहास विभाग, अशोक मौर्य पुत्र शिव मुनि राम प्रवक्ता नागरिक शास्त्र व अशोक कुमार वर्मा सहायक अध्यापक आए दिन आपस में साजिश करके विद्यालय का माहौल खराब करने पर लगे रहते हैं, और उपस्थिति पंजिका पर जबरदस्ती उपस्थित होना बताकर हस्ताक्षर करते रहे हैं। विद्यालय प्रबंध समिति के लोगों से दुर्व्यवहार करते हुए विद्यालय में उपस्थित प्रधानाचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों को तरह-तरह से अपमानित करते हैं तथा जबरदस्ती उपस्थिति पंजिका पर कूट रचना करके स्वयं को उपस्थित रहना, दर्शाकर वेतन बनवा कर वेतन आहरित करके उसका उपभोग कर रहे हैं। उपरोक्त अध्यापकों को प्रबन्ध समिति द्वारा कई बार लिखित चेतावनी देने के बाद भी उक्त लोगों में कोई सुधार नहीं हुआ। जिस कारण प्रबन्ध समिति द्वारा बैठक में सर्वसम्मति से 18 दिसम्बर को निलंबित किया गया तथा अभियुक्त गण से स्पष्टीकरण देने को कहा गया। किंतु उपरोक्त लोगों को पर्याप्त जानकारी हो जाने के बावजूद कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। बजाय विद्यालय में आकर अवैध तरीके से विद्यालय की उपस्थिति पंजिका से छेड़छाड़ किया गया। जिसके कारण प्रबन्ध समिति की बैठक 11 फरवरी 2023 को बुलाई गई और सर्व सम्मति से उपरोक्त अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके गलत व आपराधिक आचरण को देखते हुए उन्हें सेवा मुक्त कर इसकी सूचना अध्यापकों व अधिकारियों को दी गई। 13 फरवरी 2023 को उपरोक्त अध्यापक विद्यालय में आकर विद्यालय के लिपिक कार्यालय में घुस गए और मारपीट करते हुए विद्यालय के कागजात फाड़ दिए। उपस्थिति पंजिका को जबरदस्ती छीनकर अपने हस्ताक्षर बनाए और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। जिससे विद्यालय का माहौल खराब हुआ और विद्यालय के कर्मचारी व छात्र विद्यालय परिसर से पलायन करने लगे। आरोप है कि उपरोक्त लोग उपस्थिति पंजिका व सेवा पंजिका को जबरदस्ती अपने कब्जे में लेकर कूट रचना कर फर्जी हस्ताक्षर बनाए। जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं को 13 फरवरी 2023 को लिखित रूप से दी गई। कोई कार्यवाही न होने पर 27 फरवरी 2023 को मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर डाक द्वारा भेजी गई। लेकिन वहां भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली मडियाहूँ को उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जांच का आदेश दिया गया। जिसके क्रम में मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने उक्त तीनों आरोपित अध्यापकों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित दर्जन भर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
तीन अध्यापकों पर धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Previous article
Next article