- सरसों की जो बोरी ले गए चोर उसी में रखी थी तिजोरी की चाबी
खुटहन। इमामपुर गांव में शनिवार की रात बंद पड़े मकान का ताला रेतकर भीतर घुसे चोर चार कमरों की कुंडी तोड़ दिए। कमरे में रखी तिजोरी का लाक न टूटने पर उसी के बगल एक बोरी में रखी सरसों व कीमती कपड़े वे लेकर भाग गए। यदि चोर सरसों की बोरी में हाथ डाल टटोले होते तो उन्हें तिजोरी की चाबी मिल गई होती। गृहस्वामी दिल्ली से घर के लिए निकल चुके हैं। उक्त गांव के जिला मुख्यालय मार्ग पर संतोष सोनी का दो तले का मकान बना हुआ है। उसमें ताला बंद कर दिल्ली में रहकर अपना ब्यवसाय करते हैं। शनिवार की रात चोरों ने ताला रेत दिया। उन्होंने बताया कि कमरे में तिजोरी के बगल एक बोरे में लगभग 40किग्रा सरसों रखी थी। तिजोरी की चाबी उसी बोरे के भीतर रखी थी। यदि चाबी चोरों के हाथ लग गई होती तो बड़ी क्षति हो जाती।