Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशतमिलनाडु में दर्ज हवाला मामले में ईडी की लखनऊ टीम ने मारा...

तमिलनाडु में दर्ज हवाला मामले में ईडी की लखनऊ टीम ने मारा छापा

तमिलनाडु के मदुरै में दर्ज हवाला के मामले में बृहस्पतिवार को शहर के अकबरपुर लकड़मंडी इलाके में एक टायर कारोबारी के घर छापा मारा। लखनऊ ईडी की टीम ने पुलिस के साथ तकरीबन 12 घंटे तक कारोबारी से पूछताछ की। गिरफ्तारी तो नहीं की गई लेकिन कारोबारी के घर से कई दस्तावेजों को पुलिस अपने साथ ले गई।

मदुरै में विदेश से हवाला के जरिये भारी मात्रा में रुपयों के लेनदेन को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में प्रयागराज के रहमान नाम के शख्स का नाम सामने आया था। तमिलनाडु पुलिस ने रहमान और उसके एक करीबी व्यापारी के बारे में पता लगाने के लिए ईडी से मदद मांगी थी। बृहस्पतिवार को लखनऊ से ईडी की पांच सदस्यीय टीम प्रयागराज पहुंची। पुलिस लाइन से फोर्स लेने के बाद अकबरपुर लकड़मंडी इलाके में रहने वाले एक टायर कारोबारी के घर छापा मारा।

करेली पुलिस भी साथ में थी। टीम लगातार 12 घंटे तक टायर कारोबारी से पूछताछ करती रही। घर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कई दस्तावेजों को ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया। कारोबारी से आय से संबंधित तमाम दस्तावेज मांगे गए। इसके बाद वापस चली गई। टायर कारोबारी के घर से किसी को पकड़ा नहीं गया। सूत्रों का कहना है कि अभी सिर्फ पूछताछ की गई। कुछ दस्तावेजों को लिया गया है। उसकी तहकीकात की जाएगी।

Share Now...