जौनपुर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तमंचा व कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। टीडी कालेज पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव व उनके हमराहियों ने सोमवार को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी कालेज के मैदान के पास से संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 315बोर का तमंचा व कारतूस मिला। आरोपित सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर का निवासी रतन गौतम उर्फ अजय है। उधर, खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव व उनके हमराहियों ने लवायन कन्हई का पूरा निवासी सनी को रसूलपुर स्थित तबेला बाबा ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस मिला। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।
रिश्तेदारी में आया युवक युवती को भगा ले गया,मुकदमा दर्ज
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में रिस्तेदारी में आया हुआ युवक एक 19वर्षीय युवती को रात के अन्धेरे में भगा ले गया। युवती की मां को इसकी जानकारी सुबह जगने पर हुई। माता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त युवक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और कार्यवाई में जुट गयी है।
उक्त गांव की एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते 17 जुलाई को उसके परिवार के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गये। रात्रि में ही उसके गांव में रिस्तेदारी में आया हुआ एक युवक उनकी 19वर्षीया पुत्री को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। इसकी शिकायत जब परिवार के लोगों ने उस युवक के माता पिता से किया तो उन लोगों ने उनसे गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाई करने में जुट गयी है।
तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
जौनपुर। 4 अगस्त से 6अगस्त तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तथा प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन जौनपुर में किया जा रहा है।
जौनपुर की महिला कबड्डी एवं वॉलीबाल खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 24 जुलाई को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित महिला खिलाड़ी ही 26जुलाई, को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स जिसका आयोजन डॉ.सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में प्रात:10.00बजे से किया जायेगा। मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कन्हैया सिंह यादव एवं दिलीप कुमार, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक जौनपुर से सम्पर्क कर सकती हैं।
जमीन पैमाइश के दौरान हुई मारपीट
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के जमैथा शिवपुर गांव में मंगलवार को एसीओ के मौजूदगी में जमीन पैमाइश हो रही थी। उसी समय दौरान मारपीट की घटना हो गई। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी।
उक्त गांव निवासी रामचन्दर यादव तथा उनके पड़ोसी अमरनाथ यादव से एक जमीन का विवाद चल रहा था। रामचन्दर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस डालकर उक्त जमीन का नापी करवाने की मांग किया था। चूंकि गांव में चकबंदी चल रही है। इसलिए उक्त आईजीआरएस के मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी नरेंद्र बहादुर लेखपाल महेंद्र कुमार ने मोबाइल पर दोनो पक्षों से बात किया। दोनो पक्ष नापी के लिए तैयार हो गए। उसके बाद मंगलवार की दोपहर को सहायक चकबंदी अधिकारी नरेंद्र बहादुर लेखपाल महेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए। जमीन पैमाइश के दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंच कर एक पक्ष के लोगों से गाली गलौज करने लगा। उसके बाद मौके पर लाठी डंडे चलने लगे। सहायक चकबंदी अधिकारी नरेंद्र बहादुर ने मारपीट में काफी बीचबचाव किया। मारपीट में कुछ लोगों को हल्की चोट भी आयीं। हालांकि अभी किसी पक्ष ने तहरीर नही दिया है। सहायक चकबंदी अधिकारी नरेंद्र बहादुर ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद जमीन की पैमाइश का काम रोक दिया गया। थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि आईजीआरएस के इस मामले की सूचना पुलिस को नही थी। इस घटना में अभी कोई तहरीर नही मिली है।
रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय 26 वर्षीय युवक की मौत
बरसठी। थाना अन्तर्गत ग्राम सभा हरिपुर के जयरामपुर का निवासी अजय कुमार गौतम पुत्र उमाशंकर गौतम जमालपुर की तरफ से बरसठी की तरफ आ रहे थे। सुखलालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर जैसे ही पहुंचे मोटरसाइकिल से जौनपुर की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन जो इलाहाबाद जा रही थी। क्रॉसिंग बंद के कारण युवक अजय गौतम क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की दूरी नहीं देख पाए और तब तक रफ्तार से आई ट्रेन उसे रौंदते हुए आगे निकल गई। अजय की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना बरसठी पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश यादव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये और मृतक का पहचान कराया। मृतक हरिपुर जयरामपुर का निवासी था। उसके घर पर सूचना देने के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर परिवार के लोग शोक की लहर में डूब गए।
दोस्त के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
केराकत। स्थानीय तहसील के सरोज बड़ेवर (भीतरी) गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां नदी में डूब रहे अपने दोस्त को बचाने की कोशिश में एक युवक के नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
विदित हो कि उमरवार(कदमापार) गांव निवासी राज गौतम पुत्र संजय गौतम 19 वर्ष अपने ननिहाल सरोज बड़ेवर (भीतरी)गांव आया हुआ था मंगलवार की दोपहर दोस्तो के साथ नदी में नहाने गया। नहाते समय वे दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे दोस्त को डूबता देख राज उसे बचाने गया, लेकिन दुर्भाग्यवश वे दोनों तो बच गए मगर राज की नदी में डूबने से मौत हो गई। डूबते राज को देख चीखते चिल्लाते दोस्त घर पहुंच घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार समेत ग्रामीण मौके पर पहुंच पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक 12 वी का छात्रा था और तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था।मृतक के पिता संजय गौतम केराकत टाउन एरिया में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के परसौड़ी गांव में सोमवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की उसके ही पड़ोसियों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
परसौड़ी गांव निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसका भाई किशन कुमार सोमवार शाम घर के सामने खड़ा था, तभी गांव के ही सभाजीत, विक्की, राजू और राजन ने उसे घेर लिया और पुरानी रंजिश के चलते अचानक हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से की गई पिटाई में किशन के सिर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद घायलावस्था में किशन थाने पहुंचा, पुलिसकर्मी प्राथमिक उपचार के लिए उसे सीएचसी डोभी ले गए। डाक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएंगी।