जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थाना पुलिस ने सूचना पर बरेठी पुलिया से धारा 304(2) बीएनएस से सम्बन्धित झपट्टे मार कर मोबाइल छिन कर भागने वाले अभियुक्तगण विशाल कुमार रजक पुत्र रामाश्रय उम्र करीब 23 वर्ष, अतुल कुमार पुत्र राजेश सरोज उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बनवीरपुर थाना मुगरबादशाहपुर व बाल अपचारी, शनी यादव पुत्र रामकैलाश यादव मुगराबादशाहपुर को एक तमन्चा अवैध 315बोर व एक जिन्दा कारतूस 315बोर व दो मोबाईल विवो व एक मोटरसाइकील नं के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा तमन्चा व कारतूस बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि.विनोद कुमार अंचल, उ.नि.रामाश्रय प्रजापति थाना पंवारा, हे.का.सर्वेश कुमार, आशीष यादव, धनंजय यादव, रामनिवास यादव थाना पंवारा शामिल रहें।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
तमंचा, कारतूस, मोबाईल व बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

Previous article