जौनपुर धारा,जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी.कॉलेज में उत्तर प्रदेश शासन के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत सोमवार को स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन सौदागर हाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या व विशिष्ट अतिथि डॉ.रामसूरत मौर्य रहें। प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को तकनीकी संसाधनों से जोड़ने की यह पहल शिक्षा में डिजिटल समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्या ने राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा स्मार्टफोन और टैबलेट छात्रों के लिए केवल उपकरण नहीं, बल्कि उनके भविष्य की चाबी हैं। इनका रचनात्मक एवं जिम्मेदार उपयोग कर छात्र वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकते हैं। डॉ.रामसूरत मौर्य ने कहा कि तकनीक तभी सार्थक है जब उसका उपयोग रचनात्मकता, अध्ययन और आत्मविकास के लिए किया जाए। उन्होंने छात्रों से इन उपकरणों का सदुपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान 204छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट का व्यक्तिगत रूप से वितरण किया गया। वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप रही। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के डॉ.जीवन यादव, डॉ.के.के.सिंह, आर.पी.सिंह, डॉ.प्रज्वलित यादव, डॉ.गुलाब यादव, प्रवीण यादव, तकरीम फातिमा तथा स्मार्टफोन एवं टैबलेट कंट्रोलर संदीप सिंह व बृजेंद्र सिंह राव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
तकनीक का रचनात्मक उपयोग करें छात्र : मनोरमा मौर्या
