जौनपुर। डॉ.अरुण कुमार सक्सेना वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री 10जुलाई को जौनपुर आ रहे हैं। मंत्री प्रात: 7बजे लखनऊ से चलकर प्रात: 9:50पर कमलम कार्यालय मरगुपुर बदलापुर आयेंगे। जहां पर बदलापुर विधायक रमेश चन्द मिश्रा के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर, पीली नदी पर वृहद वृक्षारोपण अभियान, एवं पार्टी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1:30 पर बदलापुर से प्रस्थान कर दोपहर 2:00बजे डॉ.विवेक श्रीवास्तव साल्वेशन हॉस्पिटल कंधरपुर पहुंचेंगे। जहां पर वृक्षारोपण करेंगे और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235जौनपुर/ कायस्थ समाज जौनपुर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंने के साथ और कई निजी कार्यकमों में शामिल होंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने दिया।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
डॉ.अरुण सक्सेना वन मंत्री का आगमन 10 जुलाई को
