जौनपुर धारा, खेतासराय। जिले में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर प्रशासन लगातार साफ सफाई करा रहा है। डेंगू के खतरे को देखते हुए बचाव के लिए नगर पंचायत की ओर से कस्बे में मंगलवार को भी फागिंग करवाई गई। नालियों की सफाई कराने के साथ दवा का छिड़काव भी कराया गया। ईओ डा. रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में कस्बासियों को डेंगू से बचाना हमारा कर्तव्य है। पूरे कस्बे में फॉगिंग का काम जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भी कस्बे को साफ सुथरा रखने में सहयोग दें। घर का कूड़ा गलियों में न फेंके और उसे कूड़ेदान में ही डालें।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
डेंगू से बचाव के लिए कस्बे में की गई फागिंग

Previous article