Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरडीसीएम ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अध्यापक सहित दो की...

डीसीएम ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अध्यापक सहित दो की मौत

  • जौनपुर रायबरेली हाइवे के चकमुबारकपुर गांव में हुई दुर्घटना

जौनपुर धारा,जौनपुर। शुक्रवार सुबह जौनपुर से एक ही बाइक से लौट रहे एक अध्यापक सहित दो लोगो को चकमुबारकपुर गांव के निकट डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही दोनो लोगो की मौत हो गई, कोतवाली पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीरगंज थाना क्षेत्र के दाउदपुर, मीरपुर कोंटिया गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह 48वर्ष पुत्र लालता प्रसाद सिंह और उनके ही गांव के बगल बरसठी थाना के बार्डर गांव भिटहा निवासी सुनील कुमार सिंह 50वर्ष पुत्र स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह का जौनपुर शहर में अपना निजी मकान है। मृतक सुनील सिंह मीरगंज सर्वोदय इंटर कालेज में अध्यापक पद पर है। गुरुवार को जौनपुर एक ही बाईक से बारात गए हुए थे, देर रात बारात से लौटकर दोनो शहर स्थित अपने मकान पर रुके हुए थे। शुक्रवार सुबह आठ बजे एक ही बाईक से हेलमेट लगाकर अपने घर के लिए चले थे, इसी दौरान जौनपुर-रॉयबरेली हाइवे पर उक्त गांव के निकट पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम ट्रक के ड्राइवर को झपकी लगी और अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए हाइवे के बगल बीस फूट नीचे गड्ढे में पलट गई। बाईक भी ट्रक में फंस कर गड्ढे में चली गई। दोनों लोग भी गड्ढे में फेंका गए। जिससे सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया डीसीएम ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, चालक मौके से फरार है।

  • क्षेत्र में शोक की लहर

हादसे के बाद उनके शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर लाया गया, जहां परिजनों और आस-पास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शोकाकुल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। यह हादसा न केवल दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो गया है, बल्कि समाज ने दो जागरूक और कर्मठ नागरिकों को खो दिया।

Share Now...