जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत निजमापुर तिराहे के समीप डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के निजमापुर गांव निवासी 60वर्षीय दीन मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रज्जाक व 58वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र अब्दुल हमीद सोमवार को बाइक से शाहगंज की तरफ आ रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आ गए। जिसमें दीन मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नूर मोहम्मद व एक अन्य 44वर्षीय लालचंद यादव पुत्र समई निवासी सरायख्वाजा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो घायल
