Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeमनोरंजनडिम्पल कपाडिया ने कहा था : राजेश खन्ना से शादी कितनी बड़ी...

डिम्पल कपाडिया ने कहा था : राजेश खन्ना से शादी कितनी बड़ी थी भूल

टीनेज सेंसेशन डिम्पल कपाड़िया रातोंरात फिल्म ‘बॉबी’ से इंडस्ट्री की स्टार बन गई थीं। डिंपल कपाड़िया उस वक्त केवल 1३ साल की थीं, जब राज कपूर की नजर पहली बार उनपर पड़ी। डिंपल के लुक्स ने उन्हें युवा नरगिस की याद दिलाई थी। वह 16साल की थीं जब उन्हें साल 197३ में आई फिल्म ‘बॉबी’ में कास्ट किया गया। इससे पहले राज कपूर ने साल 1970में फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ बनाया था, जिसे फिल्माने में उन्होंने अपना सबकुछ झोंक दिया था। हालांकि, इतनी मेहनत और कोशिशों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। ऐसे में डिंपल बनीं थीं वो सहारा जिनकी उन्हें उस वक्त सख्त जरूरत थी। डिंपल कपाड़िया के सिजलिंग अवतार की बदौलत न केवल उन्होंने अपने ऊपर बढ़ा कर्ज उतारा, बल्कि हैंडसम प्रॉफिट कमाने में भी सफल रहे। ‘बॉबी’ की रिलीज के बाद डिंपल की हर ओर पूछ थी। उन्हें एक के बाद एक फिल्में ऑफर हो रही थीं। लेकिन तभी उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली। डिंपल ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने इस फैसले का अफसोस है। एक्ट्रेस को अपनी गलती का एहसास तभी हो गया, जब पहली बार उन्होंने बहू के रूप में राजेश खन्ना के घर में कदम रखा था। डिंपल कपाड़िया को जो स्टारडम अपनी पहली ही फिल्म में मिला उसके लिए इंडस्ट्री में लगभग हर कलाकार तरसता है। डिंपल के बिकीनी अवतार और पोल्का डॉट्स शर्ट ने खूब धमाल मचाया। लेकिन एक तरफ जहां डिंपल की पहली फिल्म ‘बॉबी’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान ले आई थी, वहीं दूसरी तरफ फिल्म रिलीज वाले महीने में 28 सितम्बर को ही उन्होंने खुद से दोगुने उम्र के एक्टर ३2 साल के राजेश खन्ना से शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया। डिंपल शायद इस बात से पूरी तरह अनजान थीं कि उनका यह स्टारडम मिलते ही कहीं खो जानेवाला है। 16 साल की डिंपल ने ३2 साल के राजेश खन्ना से शादी अनाउंस की और फिर करियर में डेब्यू के साथ ही उन्होंने 11साल का लंबा ब्रेक ले लयिा। शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों से दूरयिां बना ली और फिर 10 साल तक उन्होंने किसी भी फिल्म को हां नहीं कहा। इस दौरान अब वह दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना की मां भी बन चुकी थीं और शादीशुदा लाइफ में एक उठापटक भी चल रही थी। साल 1984 में डिंपल ने कमबैक किया और ये फिल्म थी ‘सागर’और इसी दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में पति से खटपट को लेकर इंटरव्यू भी दिया था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उन्हें घर के अंदर पैर रखते ही ये एहसास हुआ कि राजेश खन्ना से शादी का फैसला उनकी कितनी बड़ी भूल थी। डिंपल तब छोटी उम्र की थीं और 16 साल की ऐज में वह बॉलीवुड के स्टार से शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हो गई थीं। उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने उन्हें अच्छी तरह से तब जाना जब शादी को केवल 7 दिन बचे थे। हम चार्टर्ड फ्लाइट से अहमदाबाद किसी शो के लिए जा रहे थे। वो पूरे सफर में मेरे सामने ही बैठे थे, लेकिन उन्होंने मुझसे एक शब्द भी बातचीत नहीं की। जैसे ही फ्लाइट लैंड करने वाली था, वो मेरी तरफ मुड़े, मेरी आंखों में देखा और कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहते हैं। डिंपल ने आगे कहा कि चीजें बहुत जल्दी पलट गईं। इंटरव्यू में वह कहती हैं, ‘जिस दिन मैंने और राजेश ने शादी की उसी दिन से हमारे घर की खुशियां और जिंदगी जैसे खत्म होने लगीं।’ बताया जाता है कि राजेश खन्ना ने डिंपल की एक्टिंग पर बैन लगा दिया था, जबकि उन्हें उस वक्त ‘बॉबी’ के बाद एक प्रॉजेक्ट के लिए 5 लाख रुपये तक के ऑफर मिल रहे थे। डिंपल ने कहा, ‘मैं अपने करियर में फिल्म बॉबी की अहमियत को समझ ही नहीं पाई, क्योंकि तब मैं काफी छोटी थी। लेकिन जिस दिन मैंने राजेश के घर (आशीर्वाद) के अंदर कदम रखा। कहीं न कहीं मुझे ये पता लग गया था कि ये शादी चलने नहीं वाली।’ डिंपल ने ये भी कहा था कि शादी के बाद राजेश की लाइफ में जो महिलाएं आईं, उन्हें लेकर उनको कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन चिंता इस बात की थी कि उनका रिलेशनशिप मजाक था। खैर, साल 1982 में डिंपल ने राजेश खन्ना की जिंदगी से बाहर निकलने का फैसला किया और अपने पैरेंट्स के पास वापस आ गईं। तब से वह राजेश खन्ना से अलग ही रहने लगीं। साल 2012 में जब राजेश खन्ना का निधन हुआ, तब उनके अंतिम संस्कार के वक्त डिंपल वहां जरूर मौजूद थीं।

Share Now...