जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आधुनिक तकनीक से युक्त डिजिटल लाइब्रेरी बच्चों, युवाओं और ग्रामीणों के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगी। लाइब्रेरी में ई-बुक्स, शैक्षिक वीडियो, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सामग्री और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि भवन, बिजली और इंटरनेट की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति शीघ्र की जाए तथा चयनित ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत डिजिटल लाइब्रेरी की हो स्थापना

Previous article