जौनपुर धारा, जौनपुर। डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी में मंगलवार को परिसर में विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह समारोह १४ नवंबर (बाल दिवस) को प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रूचि शर्मा ने ध्वजारोहण करते हुए परेड का निरीक्षण किया और समारोह के शुभारंभ की उद्घोषणा की। खेल प्रतिस्पर्धा की शुरूवात १०० मीटर की दौड़ से हुई। इसके उपरांत अनेक खेल प्रतिस्पधार्एं संपन्न हुई। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं में अपने-अपने हाउस की जीत को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। अंत में विजयी छात्रों एवं छात्राओं को प्रधानाचार्या द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस बच्चे को भी सम्मानित किया जिसने गोवा में आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स के तहत ताइक्वाडों नेशनल प्रतियोगिता में अश्विन पाण्डेय कक्षा-११ जौनपुर की तरफ से खेलते हुए २ गोल्ड मेडल प्राप्त किया जिसमें जनपद और स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रों एवं छात्राओं के स्वर्णीम भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी का वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न
Previous article