Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरठंड को देखते हुए सर्राफा बाजारों में मुस्तैद रहेगी पुलिस

ठंड को देखते हुए सर्राफा बाजारों में मुस्तैद रहेगी पुलिस

  • सीसीटीवी कैमरे लगवाने और चाइनीज मांझा पर रोक के निर्देश

मुंगराबादशाहपुर। बढ़ते ठंड को देखते हुए सीओ प्रतिमा वर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने नगर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान सर्राफा व्यवसायियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया और पतंग बेचने वाली दुकानदारों को प्रतिबंधित चाइनीस मांझा न बेचने का सख्त निर्देश दिया। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने नगर के साहबगंज मोहल्ला, प्रतापगढ़ रोड, स्टेशन रोड, जंघई रोड, नईगंज, अंजही, गुड़हाई, सब्जी मंडी, मछलीशहर रोड सहित नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। उन्होंने सुरक्षा को लेकर उच्च गुणवत्ता का सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं सभी हल्का पुलिसकर्मी का मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने सर्राफा व्यवसाईयों से कहा कि आप सभी सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। जिसमें दो कैमरे सड़क की तरफ हों, कैमरे को इन्वर्टर से 24घण्टे संचालित करें। उन्होंने चाइनीस मांझा बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिबंधित चाइनीस मांझा न बेचें, सूत वाला मांझा बेचें। यदि कोई भी चाइनीस मांझा बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने कहा कि ठंड व कोहरे का $फायदा उठाकर चोर चोरी न करें, जिसको लेकर अभूषण मंडियों पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस की टीमें बाजारों में गश्त करेंगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगी। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर दंगा निरोधक उपकरणों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Share Now...