बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज 48 साल की हो गई हैं। ट्विंकल हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में नजर आई हैं लेकिन उन्होंने जल्द ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया था और आज के समय में वह एक शानदार राइटर बन गई हैं। ट्विंकल अपने बर्थडे का दिन पति अक्षय कुमार और कुछ स्पेशल लोगों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सबके साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं। ट्विंकल खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अभिनेत्री काफी मस्ती करती दिख रही हैं। एक तस्वीर में ट्विंटल ने अपना लंच टेबल दिखाया है, जिसमें अलग-अलग स्टाइल की ड्रिंग्स रखी हुई हैं। वहीं ट्विंकल ने अपने पति अक्षय कुमार के साथ भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति के काफी क्लोज नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में ट्विंकल ने अपने हाथ में ड्रिंक का एक गिलास पकड़ रखा है और अक्षय कुमार अपनी लविंग वाइफ को निहार रहे हैं। वहीं, इस तीसरी तस्वीर में ट्विंकल खन्ना अपने सभी करीबी लोगों के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं। फोटो में ट्विंकल के साथ अक्षय, दोनों बच्चे और करीबी लोग नजर आ रहे हैं। इस दौरान हर किसी के हाथ में ड्रिंक है। ट्विंकल खन्ना के साथ उनके पिता और एक्टर राजेश खन्ना का बर्थडे भी 29 दिसंबर के दिन ही होता है, जिस वजह से एक्ट्रेस के लिए यह दिन और भी ज्यादा स्पेशल बन जाता है। ट्विंकल खन्ना की इन सभी तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। कई सेलेब्स ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है तो कुछ फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं। ट्विंकल खन्ना से पहले अक्षय कुमार की लाइफ में कई हसीनाएं आई हैं लेकिन अभिनेता ने सबको छोड़कर ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई। ट्विंकल और अक्षय ने काफी समय तक डेटिंग लाइफ को एंजॉय करने के बाद ही 17 जनवरी 2001 को शादी कर ली। अब ये दोनों अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम आरव कुमार और बेटी का नाम नितारा है। एक्ट्रेस के दोनों बच्चे ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
ट्विंकल खन्ना ने करीबी लोगों के साथ मनाया 48वां जन्मदिन
