जौनपुर धारा, बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के हसिया गांव के पास रविवार शाम लगभग 07:30बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाईक सवार होमगार्ड घायल हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल होमगार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरसठी ले गये। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सरकारी एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय जौनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही होमगार्ड कि एम्बुलेंस में ही मौत हो गयी। इस मदहुस खबर सुनने के बाद उनके तीन बच्चे व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। विनोद सिंह पुत्र स्वर्गीय कैलाश सिंह उम्र 52वर्ष ग्राम पपरावन के रहने वाले थे जो की बहुत ही मिलन सार व्यक्ति थे और वह होमगार्ड के पद पर बरसठी और मीरगंज थाने पर बारी-बारी से अपनी सेवाएं दें रहे।जो कि इन दिनों 01 अक्टूबर 2023 से मीरगंज थाने में अपनी सेवाएं दें रहे थे और वह वापस मीरगंज से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में ही हसिया गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ गये। बता दें कि विनोद सिंह मियां चक की तरफ से निगोह जा रहे थे उधर विपरीत दिशा निगोह की तरफ से मियां चक की तरफ ट्रैक्टर जा रहा था कि हसिया गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ गये। पुलिस ने रातो रात अज्ञात ट्रैक्टर का पता लगाकर एक्सीडेंट करने वाले ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। जिसको पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक अभी फरार है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
ट्रैक्टर की चपेट मे आने से बाइक सवार होमगार्ड की दर्दनाक मौत

Previous article
Next article