- 40 श्रद्धालुओं को वापस भेजा गया छत्तीसगढ़
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित सीहीपुर में रविवार की देररात लगभग ढाई बजे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार 50श्रद्धालुओं में से चार की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से 50 श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या गई थी। अयोध्या दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वाराणसी काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। भोर में करीब तीन बजे बस लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में पहुंची थी। जहां ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में बस टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य श्रद्धालुओं का इलाज जारी है। हादसे के बाद सभी प्रभावितों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं बस में सवार रहे अन्य 40श्रद्धालुओं को पुलिस लाइन लाकर जलपान कराने के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक बस की व्यवस्था करके छत्तीसगढ़ भेज दिया गया है। बताया कि जोर की आवाज के साथ हादसा हुआ और मौके पर चीख पुकार मच गई थी। रविवार की रात लगभग 11:00बजे अयोध्या से दर्शन कर श्रद्धालु डबल डेकर बस से वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। रात लगभग ढाई बजे वह बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में पहुंचे थे कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे चल रही बस ट्रक में टकरा गई। इससे बस में सवार अपरन भवन की 30वर्षीय पत्नी आशा भवन निवासी पीवी-18 थाना गोंडा, जिला कांकेर, कुशव साहू की पत्नी गुलाब निवासी अम्मीडीह टोला गांव थाना डांगर गांव, जिला राजनाथगांव, बस चालक दीपक सहित चार की मौत हो गई। इसके साथ ही सुधा मंडल निवासी पीवी-18 थाना गोंडा जिला कांकेर, लखन दास निवासी पीवी-18 थाना गोंडा जिला कांकेर, वीरेंद्र मंडल निवासी पीवी-3 थाना गोंडा हूर जिला कांकेर, सोमेश साहू निवासी ढाबा जिला राजनाथ गांव छत्तीसगढ़ सहित छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुँचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ट्रेलर व बस को कब्जे में ले लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे से श्रद्धालुओं और उनके परिजनों में मातम पसर गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
बस की व्यवस्था कराकर जिला प्रशासन ने सभी को वापस भेजा

शहर के पास शिवापार बाईपास पर बस का रोड एक्सीडेंट होने के कारण 4 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 4 व्यक्ति घायल हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल जौनपुर में हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही संवेदन शीलता, राहत एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रात: से ही जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ, एडीएम, एएसपी द्वारा चिकित्सा उपचार कराते हुए कुशल अवशेष श्रद्धालुओं को पुलिस लाइन में अस्थाई रूप से आश्रय देते हुए अन्य समस्त सुविधा प्रदान कराकर श्रद्धालुओं को उनके निवास स्थान तक भेजे जाने के लिये सहायक सम्भागीय अधिकारी से उपलब्ध कराकर आपात स्थिति में शासकीय व्यवस्था के अन्तर्गत रवाना कर दिया गया। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनका कुशल क्षेम भी पूछा और इस घटना के संबंध में जानकारी भी ली और कहा कि घटना के सम्बन्ध में जांच कराई जा रही है।