Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

जौनपुर। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा बाजार के निकट ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि लगभग 10:30बजे प्रतापगढ़ जनपद के थाना ग्राम चिलबिला निवासी रवि शंकर का 25वर्षीय पुत्र तुलसीराम अपनी बहन के घर से घर वापस जाने के लिए निकल ही था कि कुछ दूरी पहुंचने पर वह ट्रेलर की चपेट में आ गया। ट्रेलर की चपेट में आने से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर और उसकी चालक को हिरासत में ले लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सत्ता की जानकारी जब उसके घर और उसकी बहन के घर पहुंची तो पूरे घर में कोहराम मच गया है।

बाइक और साइकिल की टक्कर में बुजुर्ग समेत तीन घायल

मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर पुरऊपुर के पास बुधवार रात करीब 11बजे बाइक और साइकिल की टक्कर में बुजुर्ग समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद निवासी 45वर्षीय मकशूद आलम पुत्र लल्ला अपने बाइक पर अपने पड़ोसी 30वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र मानिक चंद्र को बैठाकर वापस प्रयागराज अपने घर जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक प्रयागराज मार्ग पर पुरऊपुर के पास पहुंची साइकिल सवार 60वर्षीय महेंद्र शर्मा पुत्र अवधेश नारायण शर्मा अचानक साइकिल मोड़ दिए, जिससे बाइक और साइकिल में हुई भिड़ंत में दोनो बाइक सवार समेत बुजुर्ग साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक के के सिंह ने बताया कि बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया है।

पत्थरगड्डी उखाड़ने के आरोप में छ: के खिलाफ केस दर्ज

बदलापुर। बुधवार कोतवाली पुलिस ने पत्थरगड्डी उखाड़ने के आरोप में छ: लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी रामनवल सिंह ने सीओ विवेक सिंह को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी आराजी संख्या 724 की 10दिन पूर्व हल्का लेखपाल और कानूनगो की उपस्थिति में पत्थरगड्डी कराई गई थी। जिसे विपक्षी रामजियावन, रामजतन, सत्यप्रकाश, चंद्रकाश, सोनू विश्वकर्मा और मुन्नू मौर्य ने मारपीट करते हुए पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया। सीओ के निर्देश पर पुलिस सभी छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। इस बावत पूंछे जाने पर में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डॉ.सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत जनपद को विभिन्न कृषि गतिविधियों के लिए लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देना है।

इस योजना के तहत जौनपुर में मखाना की खेती के लिए 2हेक्टेयर, सिंघाड़ा के लिए 4हेक्टेयर, ग्लेडियोलस (फूल) के लिए 5हेक्टेयर, प्याज के लिए 50हेक्टेयर, और मचान विधि से सब्जी की खेती के लिए 40हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, कृषि में आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए 25 हेक्टेयर में मल्चिंग और 20 एचपी तक के 2 ट्रैक्टरों के लिए भी अनुदान का लक्ष्य रखा गया है। डॉ.राणा ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाने होंगे।

Share Now...