जलालपुर। जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास उसी गांव के निवासी दो युवकों की ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले में परिहनों और ग्रामीणों ने रविवार की सुबह थाने पर भीड़ लगा दी। उनका कहना था कि दोनों की हत्या करके रेलवे ट्रैक पर शव फेंका गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कहा कि फोन पर बात हुई तो पांच मिनट में घर पहुंचने की बात कहने वाले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलना संदेह पैदा करता है। मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर-थानागद्दी मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग से करीब दो सौ मीटर पूरब डाउन लाइन पर सटल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 24वर्षीय अभिषेक उर्फ गब्बर सोनकर पुत्र सुरेंद्र सोनकर और 19वर्षीय सूरज सोनकर पुत्र दीपचंद सोनकर निवासी गड़ लालपुर की मौत हो गई। रात में ही जीआरपी ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाऊस भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है। मृतक के पिता सुरेंद्र सोनकर ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले फोन किया गया तो लड़के ने पांच मिनट में घर आने के लिए बोला था। इसके कुछ देर बाद गांव वालों ने बताया कि दो युवक ट्रेन से कट गए है। जब जाकर देखा तो उसमें से एक मेरा पुत्र और दूसरा पड़ोसी का लड़का था। रविवार को सुबह जीआरपी के उपनिरीक्षक सुनील कुमार गौड, आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने घटना की जांच पड़ताल की।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, परिवार में मातम
