जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में आई ट्रिपल ई-स्टूडेंट ब्रांच द्वारा छात्र सदस्यों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराया गया। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तकनीकी मांग को देखते हुए इन कोर्सों का चयन किया गया है, ताकि छात्र वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप अपनी दक्षता का विकास कर सकें। इन कोर्सों को पूर्ण करने के उपरांत छात्र न केवल अपने स्नातक क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करेंगे, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी करियर बनाने के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से इन कोर्सों की सफलतापूर्वक पूर्णता पर छात्रों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने छात्रों को कोर्स का मैनुअल और लॉगिन डिटेल उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया कि वे इन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा करें, ताकि आने वाले समय में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त कर सकें। इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष प्रो.सौरभ पाल ने स्पष्ट किया कि कोर्स पूर्ण करने के उपरांत छात्र अपने प्रमाणपत्र विभाग में जमा करना सुनिश्चित करें।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के छात्रों को नि:शुल्क ऑनलाइन कोर्स

Previous article