जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों ने 63के.वी ट्रांसफार्मर लगाये जाने के बाद पून: जल जाने के बाद गुस्साए क्षेत्रिय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे एसएसओ को सिर में गम्भीर चोटें लग गई। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था। हांलाकि विभाग के जे.ई., एसडीओ सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहें और मुकदमा लिखे जाने की प्रक्रिया जारी थी। अवर अभियंता नितिन निगम ने बताया कि कादीपुर क्षेत्र के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने हमला किया था, जिसमें दो-तीन लोगों की पहचान की जा चुकी है और मुकदमा लिखने के लिये तहरीर दी गई है।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
