जौनपुर। चंदवक क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। राष्ट्रीय विद्या मंदिर स्कूल की 16वर्षीय छात्रा निशा वर्मा की ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई। जमुनी बारी गांव की रहने वाली दिशा वर्मा राष्ट्रीय विद्या मंदिर में कक्षा 9 की छात्रा थी। घटना चंदवक-गाजीपुर रोड पर नारेपार पुलिया के पास की है। स्कूल से छुट्टी के बाद दिशा घर लौट रही थी। इसी दौरान ट्रक (यूपी 65 एचटी 4377) ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर किशोरी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना जौनपुर-औडींयार मार्ग पर नाले के समीप की है। निशा स्कूल से पढ़कर साइकिल से अपने घर जमुनी बारी जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। चंदवक थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।छात्रा के पिता प्रमोद वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम का माहौल है।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
ट्रक के कुचलने से साइकिल सवार किशोरी की मौके पर मौत

Previous article