टीम इंडिया ने किया अंडर 19 विश्व कप फाइनल में हार का सामना

0
34

टीम इंडिया को अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उसे ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा मुकाबले में हरा दिया. इस मैच में भारतीय कप्तान उदय सहारन महज 8 रन बनाकर आउट हुए. उदय के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे भी उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके. इस लिस्ट में मोहम्मद कैफ और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं.

अगर अंडर 19 विश्व कप में भारत के इतिहास को देखें तो इसमें उनमुक्त चंद को छोड़कर कोई भी कप्तान फाइनल में सफल नहीं रहा है. विराट कोहली, मोहम्मद कैफ और पृथ्वी शॉ समेत सभी कप्तान फाइनल में जल्दी ही विकेट गंवा बैठे. इस लिस्ट में उदय सहारन का नाम भी शामिल हो गया. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 18 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. उदय ने इस पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई. अंडर 19 विश्व कप 2000 में भारत की कप्तानी मोहम्मद कैफ ने की थी. वे इसके फाइनल में 18 रन बनाकर आउट हुए थे. 2006 में भारत के कप्तान रविकांत थे. वे महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. विराट कोहली ने 2008 में कप्तानी की थी. वे 19 रन बनाकर आउट हुए थे. ईशान किशन ने 2016 में कप्तानी की. वे फाइनल में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. पृथ्वी शॉ 2018 में 29 रन बनाकर आउट हुए. प्रियम गर्ग 2020 में 7 रन बनाकर चलते बने. यश धुल 2022 में 17 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे थे. बता दें कि अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 253 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 174 रन ही बना सकी. उसे 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए आदर्श सिंह ने 47 रनों की पारी खेली. अभिषेक ने 42 रनों का योगदान दिया.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here