Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलटीम इंडिया का ऐलानष्ठइस धाकड़ प्लेयर को बनाया गया कप्तान

टीम इंडिया का ऐलानष्ठइस धाकड़ प्लेयर को बनाया गया कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। इस टीम की कमान सीनियर टीम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं धाकड़ प्लेयर शेफाली वर्मा को सौंपी गई है। आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप दक्षिण अप्रâीका में 14 से 29 जनवरी, 2023 तक होगा।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप और दक्षिण अप्रâीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम का चयन किया है। आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप दक्षिण अप्रâीका में 14 से 29 जनवरी, 2023 तक होगा। इसमें 16 टीमें होंगी। भारत को दक्षिण अप्रâीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। आपको बता दें कि हर ग्रुप की टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी। आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के हर एक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 27 जनवरी को पोटचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल 29 जनवरी को इसी मैदान पर होगा।

Share Now...