- पौष्टिक आहार के साथ नियमित दवा लें टीबी मरीज
जौनपुर। लायन्स क्लब मेन ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के क्रम में भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के संकल्प को आत्मसात करते हुए बुधवार को साहू धर्मशाला परिसर में पुन: गोद लिए गयें 30टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
इन मरीजों को आवश्यक पोषक तत्वों, प्रोटीन पाउडर, चना, गुड़, सत्तु, मूंगफली दाना, दाल, लाई, और स्वच्छता हेतु नहाने व कपड़ा धोने का साबुन आदि को सम्मिलित करते हुए पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की गयी। संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मंडल द्वारा निर्देशित हंगर कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की कड़ी में टीबी रोगियों को सुपोषित करने के लिए पोषणयुक्त सामग्री दी जा रही है। मुख्य अतिथि दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि टीबी से ग्रसित होने पर मरीजों की सेहत बिगड़ जाती है। लेकिन टीबी एक इलाज योग्य बीमारी है। नियमित दवा सेवन और पौष्टिक आहार से टीबी को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि माया टंडन निवर्तमान अध्यक्ष नपपा ने इलाज करा रहे टीबी के मरीजों को नियमित दवा लेने और पौष्टिक भोजन लेने का आह्वान किया। उन्होंने रोगियों को बताया कि रोज सुबह हल्का हल्का व्यायाम करें, खाने में फाइबर वाली चीजें जैसे हरी सब्जियां, मौसमी फल, दालें, सोयाबीन ज्यादा से ज्यादा लें। खाने के तुरन्त बाद लेटें नहीं बल्कि थोड़ा टहलें। इस अवसर पर सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, सोमेश्वर केसरवानी, मनोज चतुर्वेदी, सुशील अग्रहरी, डॉ.मदन मोहन वर्मा, संजय केडिया, राम कुमार साहू, मदन गोपाल गुप्ता, आर.पी.सिंह, परमजीत सिंह, राजीव श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, राजन बैंकर आदि सदस्य उपस्थित रहे।