Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरटाटा मैजिक की चपेट में आने से घायल व्यक्ति की इलाज के...

टाटा मैजिक की चपेट में आने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शुक्रवार की शाम जौनपुर-शाहगंज-लुंबिनी मार्ग पर जौनपुर से शाहगंज की तरफ जाते समय सिद्दीकपुर आईटीआई के पास पीछे से टाटा मैजिक ने दादा पोता के साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया और अनियंत्रित होकर रोड के किनारे वाहन पलट गई। जिसकी चपेट में आने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार को इलाज के दौरान वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि पतहना गांव निवासी अंगनू प्रजापति 60वर्ष पुत्र लक्ष्मण प्रजापति  घर से किसी काम को लेकर अपने पोते शिवम प्रजापति के साथ साइकिल से सिद्दीकपुर आईटीआई की तरफ जा रहे थे कि पीछे से आ रही टाटा मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दिया और अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट गई जिसकी चपेट में आने से दादा पोता गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिए पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भेज दिया शनिवार के दिन इलाज के दौरान अंगनू प्रजापति का मौत हो गई। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे विविध कार्यवाही की जा रही है।

तीन बदमाश पिस्टल, तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार

जौनपुर। अलग-अलग थानों की पुलिस ने शनिवार को विभिन्न  स्थानों से गैंग्सटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर संबंधित थानों की पुलिस ने चालान कर दिया। गौराबादशाहपुर थाने के उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव व उनके हमराहियों ने गश्त के दौरान मिले सुराग पर लिलहां गांव में पुलिया के पास घेराबंदी कर ली। पैशन प्रो बाइक से संदिग्ध स्थिति में दिखे थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव को धर दबोचा। उसके पास से 32 बोर की पिस्टल व दो कारतूस मिले। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया आरोपित के विरुद्ध गौराबादशाहपुर के अलावा जफराबाद, लाइन बाजार व केराकत थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, बलवा, धोखाधड़ी, जालसाजी, जान से मारने की धमकी, गैंग्सटर, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट के तहत 18 मुकदमे दर्ज हैं। सिकरारा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राम निवास, विनोद कुमार सिंह व सहयोगी पुलिस जवानों ने टेकारी गांव निवासी मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देशी तमंचा व दो कारतूस मिले। उधर, शाहगंज कोतवाली पुलिस ने नगर में अयोध्या मार्ग स्थित पब्लिक इंटर कालेज के पास सुबह संदिग्ध अवस्था में घूम रहे नगर के ही आंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी विपिन को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।

पुराने विवाद में अधेड़ को पीटकर किया घायल

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव में एक पुराने पारिवारिक विवाद ने रविवार रात हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी महेंद्र यादव (52) को उनके ही पट्टीदारों ने उस समय मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वे अपने घर के बाहर बैठकर भोजन कर रहे थे। पीड़ित महेंद्र यादव का अपने पट्टीदार राजेंद्र से काफी समय से विवाद चल रहा है। रविवार रात राजेंद्र के पुत्र संजय, संदीप, राहुल और प्रदीप मौके पर पहुंचे और अचानक लाठी-डंडों से महेंद्र यादव पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए दौड़ी उनकी बहू ललिता और नातिन को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और धक्का-मुक्की में उन्हें भी चोटें आ गईं। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महेंद्र की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

तमंचा और कारतूस के साथ एक को पुलिस ने दबोचा

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अयोध्या मार्ग स्थित पब्लिक इण्टर कॉलेज के समीप एक युवक को कोतवाली पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। क्षेत्र के आंबेडकर नगर भादी मोहल्ला निवासी विपिन कुमार उर्फ रंगा पुत्र स्व.शिव प्रसाद को शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह और हमराहियों के साथ अयोध्या मार्ग स्थित पब्लिक इंटर कालेज के पीछे से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक तमंचा, कारतूस बरामद किया।

पथरगड्डी उखाड़ने में तीन पर केस

खुटहन। मलूकपुर गांव में खेत की पथरगड्डी उखाड़ कर फेंक दिए जाने के मामले में उप जिलाधिकारी शाहगंज के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव निवासी अशोक कुमार ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके खेत की पथरगड्डी गत ६जून को राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में कराई गई थी। जिसे गांव के फागू,विजय और मुरली ने उखाड़ कर फेंक दिया था। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

किशोरी को भगा ले जाने के आरोपित पर केस दर्ज

खुटहन। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई किशोरी के मामले में उसके पिता के द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। किशोरी के पिता का आरोप है कि बनकठा गांव निवासी मनोज गौतम का उसके घर आना जाना था। वह मौका पाकर 17वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।

Share Now...