Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeमनोरंजन'टाइगर नागेश्वर राव' पर नोटों की बारिश

‘टाइगर नागेश्वर राव’ पर नोटों की बारिश

ते एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कई टॉप क्लास फिल्मों के बीच भिड़ंत होते देखने को मिली। रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है। लोगों को रवि तेजा और नुपुर सेनन के बीच की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है। साथ ही इसकी कहानी और गानों ने भी लोगों का समां बांधा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश आम बात है। 20अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की ‘गणपत’ रिलीज हुई, तो उसी दिन साउथ फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर होते देखने को मिली, जिसमें रवि तेज की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ आगे निकल गई।ये फिल्म अपनी राइवर फिल्म ‘गणपत’ से दोगुनी रफ्तार से कमाई कर रही है। ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को रिलीज हुए 9 दिनों का वक्त बीत चुका है। यह कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की डेब्यू मूवी है। एक तरह से दोनों बहनें एक दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही हैं, जिसमें बाजी नुपुर सेनन की फिल्म ने मारी है। एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर इस फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन ग्राफ 50 करोड़ के करीब पहुंच ग्ाया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रवि तेजा-नुपुर सेनन की इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार को 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे मूवी की टोटल कमाई 31.99 करोड़ के करीब पहुंच गई है। ये आंकड़े सभी भाषाओं में मिलाकर हैं। पहले हफ्ते में फिल्म ने 29.44 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें केवल हिंदी का कलेक्शन 1.29 करोड़ रहा। वहीं, रिलीज के दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 1.2 करोड़ ही कमाए। अगर इस फिल्म के आंकड़ों को ‘गणपत’ से कम्पेयर करें, तो यह 20 करोड़ तक का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में ‘गणपत’ का कलेक्शन 12.15 करोड़ तक सीमित रह गया है। वहीं, इसी दिन दिव्यो खोसला कुमार की ‘यारियां 2’ भी रिलीज हुई, लेकिन वो भी कमाई के मामले में काफी पीछे है।

Share Now...