जौनपुर। मंगलवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। सुबह से ही बादलों की लुकाछुपी चलती रही, लेकिन दोपहर में अचानक से मौसम बदला और एकाएक तेज बारिश होने लगी।
मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है, दोपहर बाद से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे मौसम सुहाना बन गया है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मंगलवार को दोपहर बाद झमाझम और धीमी रफ्तार में घंटों हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया और गर्मी से भरपूर राहत मिली। बारिश की वजह से आम जन की रफ्तार बारिश थमने तक जहां-तहां रुकी रही। बारिश से खेतों में पानी भरने से किसान खुश हो गए और धान की रोपाई के लिए खेतों की तरफ रुख कर लिया। इस बारिश से लोगों को आगे भी अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है। लगातार एक सप्ताह से धूप-छांव का खेल तो चल रहा था लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। इसी क्रम में कई ग्रामीण क्षेत्रों में तेज और शहर में धीमी बारिश हुई। इसके बाद बारिश का जो क्रम शुरू हुआ, वह रुक-रुककर मंगलवार को जारी रहा। जिनके पास बारिश से बचाव का साधन था, वह आवागमन करते रहे। छुट्टी होने के बाद कई छात्र-छात्राएं भीगते हुए घरों को पहुंचे। दूकानों के टिनशेडों, मकानों के बारजे के नीचे खड़े लोग बारिश बंद होने के बाद आगे के लिए रवाना हुए। दोपहर 12 बजे के बाद अचानक मौसम बदलने लगा। आसमान में बादल तेजी से सक्रिय होने लगे। देखते ही देखते काली घटाओं ने आसमान को ढक लिया। इसके साथ ही हवा चलने लगी। एक बजे के आसपास जिले के कई इलाकों में रिमझिम बारिश होने लगी। बीच-बीच में बारिश बंद हो जा रही थी। इस बारिश में बच्चों ने भी खूब आनन्द लिया। अच्छी बारिश में लोगों ने भीगकर आनन्द लिया।
- बारिश से किसानों को मिली राहत
फसल की बुआई कर रहे किसानों को बारिश से काफी राहत मिली। अधिक कीमत अदा कर पंपसेट से पानी चलवाकर धान की बुआई कर रहे किसानों के लिए यह बारिश एक तरह से राहत देकर गई। धान की बुआई के लिए बारिश वरदान साबित होगी।