- बारिश की एक-एक बुंद किसानों के लिए वरदान
सिकरारा। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो कोई भी किसान अब पानी के लिए परेशान नहीं होगा। शुक्रवार की सुबह 7:00बजे से हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान बढ़ा दी, लेकिन वही परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। क्योंकि बरसात इतनी अधिक हो गई की कही-कही किसनो की फसलें डूब गई। सड़कों पर लबा लब पानी भर पानी गया। निकासी के लिए लोगों को कहीं सड़क तो कहीं मेड काटने पर पानी की निकासी संभव हो सका। इतना ही नहीं कुछ किसानों के घरों में भी पानी भर गया। सई नदी का भी पानी ऊफान पर है अगर इसी तरह बारिश होती रही तो सई नदी के पानी से कुछ घर प्रभावित भी हो सकते हैं। किसानों को अब उम्मीद है कि धान की फसलें हमारे आने वाले समय में अच्छी हो जाएगी।