Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरजौहरी पर 59लाख की जालसाजी का आरोप

जौहरी पर 59लाख की जालसाजी का आरोप

पैसे माँगने पर दी हत्या की धमकी

जौनपुर धारा,केराकत। नगर के मोहल्ला नालापार निवासी मृतुन्जय विश्वकर्मा ने ज्वेलर्स की दुकान के संचालक श्रेय साहू पर लाखों रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले में अपर पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी से न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोला वार्ड स्थित मोती चंद्र ज्वेलर्स के मालिक श्रेय साहू पुत्र स्व.राजेश साहू, पर आरोप है कि उन्होंने मृतुन्जय से उसकी बहन के बेटे की शादी के लिए 14लाख रुपये की लागत में गहने बनाने के नाम पर 48किश्तों में रुपये लिए। गहने पसंद कराने के बाद श्रेय साहू ने मृतुन्जय को यह कहकर घर भेज दिया कि गहने घर भिजवा दिए जाएंगे। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी जब गहने नहीं मिले तो मृतुन्जय दोबारा दुकान पहुँचा। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने गहनों की मांग की तो जौहरी श्रेय साहू ने पहले टालमटोल किया और बाद में असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान से भगा दिया। इतना ही नहीं, मृतुन्जय ने यह भी दावा किया कि उसने अपनी खुद की सोने-चांदी की दुकान खोलने के लिए श्रेय साहू को ऑफलाइन माध्यम से करीब 45लाख रुपये और दिए थे, जिन्हें भी जौहरी ने हड़प लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत क्षेत्राधिकारी अजित कुमार से भी की है, जिन्होंने मामले की जांच कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पीड़ित का कहना है कि अब उसे अपनी जान का खतरा है और वह प्रशासन से सुरक्षा व न्याय की मांग कर रहा है।

Share Now...