- दो शातिर अपराधी असलहों संग गिरफ्तार
बदलापुर। महराजगंज पुलिस और एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की है। डड़वा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद तिवारी उर्फ बल्ली निवासी ग्राम उसरौली, थाना पट्टी, प्रतापगढ़ और राघवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम ताला, थाना कंधई, प्रतापगढ़ शामिल हैं। इनके पास से चार पिस्टल मय मैगजीन, एक रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय और एसटीएफ टीम ने मिलकर अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे, जिन्हें समय रहते पकड़ लिया गया।