Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरजौनपुर महोत्सव आयोजन के लिये राज्यमंत्री ने किया बैठक

जौनपुर महोत्सव आयोजन के लिये राज्यमंत्री ने किया बैठक

जौनपुर धारा,जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में जौनपुर महोत्सव आयोजित किये जाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2024-25में जौनपुर महोत्सव आयोजित किये जाने हेतु 10 से 12मार्च 2025 तक शाही किला में प्रस्तावित है। 10मार्च 2025 में वृहद रूप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से विवाह के इच्छुक वर वधु का सामूहिक विवाह होना प्रस्तावित है। 11मार्च को कवि सम्मेलन और 12 मार्च को राजकीय विभागों की प्रदर्शनी प्रस्तावित है। जौनपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु रंगमंच प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के छात्रों व स्थानीय कलाकारों के चयन हेतु प्रस्ताव किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जौनपुर महोत्सव के संदर्भ में जनपद के समस्त अधिकारियों के उत्तरदायित्व निर्धारण व विशद रूप रेखा हेतु 01मार्च 2025 में कलेक्ट्रेट सभागार, समय सायं 05.00बजे बैठक आहूत की गयी हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण नीरज कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल, जिला पर्यटन अधिकारी मीनाक्षी यादव और अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share Now...