जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डॉ.सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर को 300 कुंटल आलू बीज आवंटन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है 25 व 26 अक्टूबर 2023 को कार्यालय से आलू बीज विक्रय के उपरान्त अवशेष आलू बीज विवरण निम्नवत है। कुफारी सिन्दूरी 60 कु. रु.2325 प्रति कु. की दर से, कुफारी ललित 10 कु.रु.2325 प्रति कु. की दर से, कुफारी बहार 20 कु., रु.1655 प्रति कु.की दर से, कुफारी बादशाह 15 कु., रु.1655 प्रति कु.की दर से देय है। आलू बीज वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर देय होगा।
― Advertisement ―