- चिकित्सकों को लायन्स क्लब ने किया सम्मानित
जौनपुर। समाज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान और बेहतर सेवा कार्य के लिए समर्पित चिकित्सकों को लायन्स क्लब ने सम्मानित किया। सोमवार को डॉक्टर्स-डे की पूर्व संध्या पर जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें चिकित्सा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ.के.के.राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया। चिकित्सा रत्न से सम्मानित होने वाले चिकित्सको सीनियर सर्जन डॉ.सैफ हुसैन खान, डॉ.एस.पी.तिवारी, डॉ.एस.पी. अग्रवाल, डॉ.नरेंद्र कुमार, डॉ.संजय कन्नौजिया, डॉ.राम नगीना राम, डॉ.वी.के.सोनकर, डॉ.अमरदीप, डॉ.दीप शिखा, डॉ.शायन दास, डॉ.शिव देव रजक, डॉ.अशोक यादव आदि को स्मृति चिन्ह् व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.लक्ष्मी सिंह ने कहा कि डॉक्टरों का धर्म मानव सेवा है। जीवन रक्षक डॉक्टर समाज के सच्चे नायक हैं जो दिन-रात नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर उनकी जान बचाते हैं। उनकी मेहनत, उनका ज्ञान और सेवा भावना समाज को स्वस्थ्य बनाती है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान डॉक्टरों को समर्पित है जो दिन-रात बिना थके, बिना रूके इंसान की सेवा मेें लगे रहते हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कृष्ण कुमार राय ने कहा कि चिकित्सक समाज की रीढ़ हैं। डॉक्टर केवल इलाज नहीं करते, वे जीवन की आशा लौटाते हैं। आभार सचिव योगेश साहू ने व्यक्त किया। संचालन डा सुशील अग्रहरी ने किया। इस अवसर पर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, संदीप गुप्ता, राम कुमार साहू, गोपी चन्द्र साहू, आर.पी.सिंह, संजय सिंघानिया, राजीव श्रीवास्तव व कौशलेन्द्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।