Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeखेलजीत के हीरो रहे लाहिरू कुमारा भी इंजर्ड होकर हो गए टूर्नामेंट...

जीत के हीरो रहे लाहिरू कुमारा भी इंजर्ड होकर हो गए टूर्नामेंट से बाहर

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हसरंगा जैसे बड़े खिलाड़ी की गैर मौजूदगी में भारत आने वाली श्रीलंका ने अब तक इस टूर्नामेंट के दौरान तीन और बड़े खिलाड़ी खो दिए हैं. कप्तान दासुन शनाका और मथीषा पाथिराना चोट के चलते टीम से बाहर हुए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ जीत के हीरो रहे लाहिरू कुमारा भी इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बैक टू बैक बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने से श्रीलंका टीम प्रबंधन के लिए प्लेइंग-11 का सिलेक्शन करना भी चुनौती बन गया है.

श्रीलंका की टीम में पाथिराना के रिप्लेसमेंट के तौर पर एंजलो मैथ्यूज शामिल किए गए थे. मैथ्यूज ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. दासुन शनाका की जगह टीम में चामिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा के बदल दुष्मंथा चमीरा को टीम में मौका मिला है. अब देखना होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका टीम प्रबंधन अपनी प्लेइंग-11 में किस तरह बदलाव करते हुए संतुलन बैठा पाते हैं. तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की जगह टीम में शामिल किए गए दुष्मंथा चमीरा का आज के मैच में खेलना लगभग तय है. इनके अलावा श्रीलंका के पास बेहतर विकल्प नहीं है. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ओपनर कुसल परेरा की जगह आज दिमुथ करुणारत्ने को मौका दिया जा सकता है.

श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सादीरा समरविकर्मा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, महीष तीक्षणा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

अफगानिस्तान की टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपनी प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. पिच को देखते हुए जरूर इक्का-दुक्का चेंज किए गए हैं. जैसे पिछले मुकाबले में स्पिन ट्रैक पर टीम में नूर अहमद को मौका दिया गया था. अब जब पिच न्यूट्रल है, तो ऐसे में नूर की जगह फिर से फजलहक की वापसी हो सकती है.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

Share Now...