Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरजिले में 122 दिन तक सत्संग करेंगे पंकज महराज

जिले में 122 दिन तक सत्संग करेंगे पंकज महराज

  • शाकाहारी, सदाचारी व नशामुक्त होने के लिए करेंगे प्रेरित

सिकरारा। बाबा जयगुरुदेव महराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पंकज महराज अपनी शाकाहार, सदाचार, मध्यनिषेध की वैचारिक यात्रा के साथ जिले में 122दिन तक सत्संग करेंगे। रविवार को बढ़ौना (फतेहगंज) में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव श्रीवास्तव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुजी का अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक सत्संग जनपद में 24 जुलाई को बदलापुर के कुधुआ गांव के निकट डेहुंणा गांव के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास बगीचे से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुजी के कार्यक्रम में यह कार्यक्रम जिले के हर पंचायत स्तर पर होगा। इस यात्रा का यही उद्देश्य है कि लोगों को नशे से दूर रहने के साथ शाकाहारी बनाने के साथ साथ एक अच्छे समाज की स्थापना करना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि समाज में परिवर्तन के लिए वल्कल वस्त्र प्रतीक होता है। जब कोई संकल्प पूरा करने के लिए लोग वल्कल वस्त्र धारण करते है वो तब तक धारण किए रहते है जब तक उनका संकल्प पूरा न हो जाए। कहा कि महात्माओं को राजनीति से कोई मतलब नहीं रहता। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नशा नाश का कारण होता है। पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, जिलामंत्री ऋषिकेश यादव, कोषाध्यक्ष डा. प्यारेलाल यादव, जिला प्रचार मंत्री डा.रामकिशोर मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष लालमणि मौर्य, राजमणि यादव, बालेंदु मिश्रा मौजूद थे।

Share Now...