जौनपुर। मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के सभागार में योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन के तत्वावधान में मीरा वेलफेयर फाउंडेशन ने तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विशिष्ठ अतिथियों में समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह और एमएलसी ब्रिजेश सिंह प्रिंशु, योगा फेडरेशन की अध्यक्ष रजनी साहू, संरक्षक रामजी साहू, प्रदीप सिंह रिंकू, डाली गुप्ता, मधु गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। विभिन्न विद्यालयों के लगभग इस प्रतियोगिता में तीन सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समाजसेवी ज्ञानप्रकाश ने कहा कि योग से शरीर ही नही मन भी स्वस्थ होता है। योगासन हम सब के जीवन की प्रक्रिया और पद्धति बहुत पुरानी है। एमएलसी ब्रिजेश सिंह प्रिंशु ने भी योग के बारे में बताते हुए कहा कि योग हर एक व्यक्ति को करना चाहिए स्वयं अपने प्रधानमंत्री मोदी भी योग को बढ़ावा दे रहे। कार्यक्रम आयोजक रजनी साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के आह्वान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। युवा नशा मुक्त हो, योग से जुड़े, जब युवा नशे से मुक्त होगा और योग से जुड़ेगा तभी शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ होगा और देश के विकास में योगदान दे सकेगा। इस प्रतियोगिता में 8 से 25 साल तक के बच्चे ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राम सूरत मौर्य, डॉ.तेज सिंह, अमित श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, कमलेश निषाद, सत्येंद्र सिंह सभासद, अनिल गुप्ता, राखी सिंह, प्रीति गुप्ता, नारायण चौरसिया, संजय जादवानी, संजू यादव, पंडित अवधेश चतुर्वेदी, रोहित सेठ, गीतांजलि के अध्यक्ष नीरज शाह, शिव कुमार गुप्ता,अवनींद्र तिवारी सहित आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
