जौनपुर धारा, खुटहन। उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में गुरुवार को आयोजित समारोह में जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा इमामपुर गांव के प्रधान संतलाल सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें टीकाकरण अभियान में विशेष सहयोग करने पर मिला है। श्री सोनी ने कहाकि डीएम के द्वारा पुरस्कृत किए जाने से सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं में और बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की भावनाओं को बल मिला है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...