Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरजिलाधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर धारा,जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़ियाहूं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकीय व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, दवा वितरण, मरीजों की सुविधा तथा अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, दवा काउंटर, लैब, स्टोर रूम एवं अन्य विभागों का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित मरीजों से संवाद कर उपचार व सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। लैब कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आज कितनी जांचे हुई है इस सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सकों से संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं के भोजन आदि के सन्दर्भ में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ संवेदनशीलता एवं शालीनता के साथ व्यवहार किया जाए तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता की स्थिति का जायजा लेते हुए साफ-सफाई को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण मिलना चाहिए। दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की कमी न होने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाए, यह सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच हेतु प्रत्येक सीएचसी से कुछ अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्रों को इम्पैनल्ड किया है, जहां पर मरीजों की नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की जाती है। जिलाधिकारी ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण कार्यक्रम तथा संस्थागत प्रसव की स्थिति की भी समीक्षा की और संबंधित स्टाफ को शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से पहुंचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन को बेहतर, पारदर्शी एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share Now...