Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में गई जान

आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर कार और बाइक की टक्कर में 52वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडियार गांव...
Homeअपना जौनपुरजितना अच्छा प्रशिक्षण होगा, निर्वाचन उतनी ही आसानी से होगा : जिलाधिकारी

जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा, निर्वाचन उतनी ही आसानी से होगा : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बीएलओ को अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाए। जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा निर्वाचन उतना ही आसानी से संपन्न होगा। सभी अधिकारियों को निर्देश पुस्तिका अनिवार्य रूप से पढ़ने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिए गए। समस्त बीएलओ एवं पर्यवेक्षक का तहसील स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण 30 जुलाई के पूर्व कर लिया जाए। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को ई-बीएलओ मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी बीएलओ को मोबाइल एप्लीकेशन के संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश भी उपलब्ध करा दिए जाएं। आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य 14 अगस्त से 29 अगस्त तक कर लिया जाए। निर्वाचन गणना कार्ड में संशोधन व विलोपित होने वाले मतदाता का नाम दर्ज करते समय वर्तमान निर्वाचन नामावली का निर्वाचन क्रमांक अवश्य अंकित किया जाएगा। दावे आपत्ति 1 जनवरी 2026 को 18वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के स्वीकार किए जाएंगे। बीएलओ मोबाइल एप से फीड की गई सभी सूचनाओं एसडीएम/एईआरओ के पोर्टल पर प्रदर्शित होगी जो उनके द्वारा अप्रूव करने पर मतदाता सूची में अपडेट हो जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कराये जाने हेतु निर्गत समय सारणी के अनुसार 18 जुलाई से 13 अगस्त तक किसी ग्राम पंचायत के आशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्यवाही बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी देना, प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि के वितरण का कार्य किया जाएगा। 14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने का कार्य किया जाएगा। 14 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा तथा 23 सितंबर से 29 सितंबर तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों पत्रों की घर-घर जाकर जांच की जाएगी। 30 सितंबर से 06 अक्टूबर तक निर्वाचन गणना पत्र के आधार पर परिवर्धन संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा की जाएगी। 07 अक्टूबर से 24 नवंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी, 25 नवंबर से 04 दिसंबर तक निर्वाचन नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केंद्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता के डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियां आदि तैयार करायी जाएगा। 05 दिसंबर को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन होगा, 06 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण किया जाएगा, 06 दिसंबर से 12 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा। 20 दिसम्बर से 23दिसंबर तक दावे आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत हस्तलिखित पांडुलिपिया तैयार की जाएंगे तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा की जाएगी।

Share Now...