फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जापान ने जर्मनी को 2-1 से शिकस्त दी। मैच की समाप्ति के बाद जापानी फैन्स को स्टेडियम की सफाई करते हुए देखा गया। जापानी टीम के प्रशंसकों ब्लू समुराई के रूप में जाना जाता है। पिछले विश्व कप में बेल्जियम के खिलाफ 2-3 से हार के बाद भी फैन्स ने स्टेडियम की सफाई की थी। जापान ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए जर्मनी को 2-1 से शिकस्त दी। बुधवार को हुए इस मैच में जापान की टीम ने तो मैदान पर अच्छा खेल दिखाया ही। वहीं टीम के फैन्स ने भी अपने एक कदम से सभी का दिल जीत लिया। मैच की समाप्ति के बाद जापानी फैन्स को स्टेडियम के कचरे को सफाई करते हुए देखा गया। फीफा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। फीफा ने लिखा, ‘वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत के बाद सफाई करते फैन्सय इन जापानी प्रशंसकों के लिए बहुत सम्मान। एक जापानी कोच ताकाओ टेरामोटो ने बताया, ‘जापानी लोग बहुत विनम्र हैं। प्रशंसकों का ये कदम जापान की सम्मान पर आधारित संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं। जर्मनी के खिलाफ हम जीतते या हारते, हम उसी तरह का व्यवहार करते। हमें अपने विरोधियों का सम्मान करना नहीं भूलना चाहिए। मेरा मानना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे सभी के लिए सम्मान रखते थे। मुझे आशा है कि उस भावना के महत्व को दुनिया को बताया जाएगा। ब्लू समुराई के रूप में जानी जाने वाली जापानी टीम के प्रशंसकों ने जर्मनी के खिलाफ मैच के दौरान और बाद में कचरा चुनने वाले बैग वितरित किए और फिर कचरा साफ किया। फीफा विश्व कप 2018 में ब्लू समुराई ने राउंड-16 में बेल्जियम के खिलाफ 2-3 से हार के बाद भी स्टेडियम की सफाई की थी। उस व्रर्ल्ड कप के बाद से जापानी फैन्स लगातार इस परंपरा का निर्वहन करते आए हैं। मुकाबलों की बात करें तो मैच के पहले हाफ में जर्मनी की शुरुआत काफी शानदार रही थी और उसने पेनल्टी किक के जरिए स्कोर 1-0 से कर दिया था, लेकिन दूसरे हाफ में एशियाई टीम जापान ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल दागकर जर्मनी को चारों खाने चित कर मैच अपने नाम कर लिया। जर्मनी की ओर से इल्के गुंडोगन ने पेनल्टी पर गोल दागा। वहीं जापान के लिए रित्सु डोन और तकुमा असानो ने गोल किए। फीफा रैंकिंग में जर्मनी की टीम 11वें और जापान 24वें नंबर पर है, ऐसे में यह काफी बड़ा उलटफेर माना जा रहा है।
― Advertisement ―
सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू
वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...
जापानी फैन्स ने जीता दुनिया का दिल

Previous article